युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को बताया मतदान का महत्व

 युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को बताया मतदान का महत्व

उदयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में युवाओं को मतदान का महत्व बताया।

इसमें स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक देवीलाल गर्ग व पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने युवा प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर अपना दायित्व निभाने का आह्वान किया तथा सभी को ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी दी गई।

दूसरी ओर स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से गीतांजलि यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं व मेडिकल स्टाफ को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

Related post