Digiqole Ad Digiqole Ad

गाय चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

 गाय चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने गाय चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि हर्ष नगर निवासी पुष्पा तेली ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि मैं गाय पालन का कार्य करती हूं। मेरे पास 7-8 गाय हैं और दूध का व्यवसाय करती हूं। 

दिन में मेरी गाय को कुछ समय के लिए बाड़े से बाहर निकालती हूं। 13 जुलाई को गाय बाड़े से बाहर निकाली थी जो वापस नही आई जिस पर हमने तलाश की परन्तु कोई पता नहीं चला। जिस पर हमने राहगिरो से पूछा और फोटो बताया तो उन्होंने बताया तो कुछ समय पहले यह गाय एक पिकअप गाड़ी में लोग भरके तरफ लेकर गए हैं।

मामले की गम्भीरता को देखते टीम गठित की गई. टीरम द्वारा तकनीकी संसाधनों और मुखबिर के माध्यम से गाय चोरी के  बदमाशों की तलाश शुरू की गई। दाराने तलाश सुचना मिली कि प्रकरण में गाय चोरी करने वाले दोनों व्यक्ति पिकप लेकर छोटी उन्दरी खड़े है।

सुचना पर पुलिस टीम द्वारा झाड़ोल निवासी शंकरलाल और नाई निवासी मुकेश डांगी को डिटेन कर पूछताछ की जाकर दोनों अभियुक्तों को गिरप्तार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप जप्त कर चुराई हुई दुधारू गाय को अभियुक्त मुकेश के घर से बरामद किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *