अवैध मादक पदार्थ जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. गोगुंदा पुलिस ने अवैध मादक के धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध गांजा जप्त किया है। थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत एएसपी अंजना सुखवाल के सुपरविजन में टीम द्वारा जसवंतगढ़ निवास रतनदास को गिरफ्तार किया है. आरोपी की कब्जे से 580 ग्राम गांजे को जब्त किया.