आबकारी ने एक करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की, दो गिरफ्तार
उदयपुर. राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम की ओर से जारी जीरो टोलरेन्स अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरोधक टीम ने बड़ी कारवाई को अंजाम दिया.
जोन अतिरिक्त आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी निरोधक दल के देवेन्द्र दशोरा व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में खेरवाड़ा आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठोड व प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब एक करोड़ की अवैध शराब बरामद की।
दशोरा ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे नम्बर 48 खाण्डी ओबरी के पास एक बारह चक्का ट्रक में अवैध रूप से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 940 कार्टन बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड रूपये है।
वाहन चालक पंजाब निवासी जसपाल सिंह और सहचालक गुरप्रीतसिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर शराब के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है.