शराब तस्करी पर कार्यवाही, 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी, 1 गिरफ्तार


उदयपुर. पुलिस थाना गोवर्धनविलास द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए पंजाब निर्मित शराब से भरा ट्रक पकडा, साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख बताई जा रही है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि कुण्डाल हाईवे पर होटल अमरगढ पुलिया के पास कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकडा उसमे वर्मीकम्पोस्ट खाद के कटटे की आड में पंजाब निर्मीत शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 420 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किये।
पुलिस ने ट्रक चालक संदीप सिह निवासी हडोदी तहसील बाडढा थाना बाडढा जिला चरकी दादरी हरियाणा को गिरफतार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब की खेप पंजाब से गुजरात ले जाना बताया।
पुलिस टीमः- अजय सिंह राव पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, गंगाराम स.उ..नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, रविन्द्र कुमार, हेमेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, मणीलाल,लोकेश रायकवाल साईबर सैल