अवैध देशी बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. हिरण मगरी पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कारवाई करते हुए एक देशी कट्टे (बंदूक) के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु नीतू राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान के तहत टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अवैध देशी कट्टे के साथ आरोपी सूरजपोल निवासी अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले से 5 अलग अलग मामलो में मुकदमे दर्ज है.