रीट परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने मामले में सरकारी अध्यापक और मूल परीक्षार्थी गिरफ्तार

 रीट परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने मामले में सरकारी अध्यापक और मूल परीक्षार्थी गिरफ्तार

उदयपुर. कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा रीट परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाने मामले में दलाल सरकारी अध्यापक और मूल परीक्षार्थी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है.

मामले में डमी परीक्षार्थी को परीक्षा पास कराने के नाम पर दिये 8 लाख रुपये और प्रकरण में पूर्व में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चूका है. प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि 

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2022 परीक्षा में बैठे डमी परीक्षार्थी व दलालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के क्रम में थाना हिरणमगरी के प्रकरण दर्ज किया था.

मामले में प्रकोष्ठ की टीम द्वारा प्रकरण में मूल परीक्षार्थी संजय पारगी पेशा खेती निवासी बासवारी, फला काली मगरी, ग्राम पंचायत सुल्तान जी का खेरवाड़ा व दलाल सरकारी अध्यापक बंशीलाल अहारी निवासी आहारी फला वाडद थाना झाडोल हाल कबुतर खाना गली बस स्टेण्ड के

पास, धरियावद को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपी का न्यायालय से पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं. कार्यवाही में दर्शन सिंह थानाधिकारी हिरणमगरी. प्रकोष्ठ के एएसआई राजेश मेहता सहित अन्य थे.

Related post