हिरण मगरी पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 2.85 लाख रुपए रिकवर
उदयपुर. हिरण मगरी पुलिस ने साइबर थाई पर कार्रवाई करते हुए भागों से ठगे गए 2.85 लाख रिकवर किए और पीड़ितों को दिलवाएं है। थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम तथा
ऑनलाईन ठगी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हिरणमगरी मय टीम द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे
गये 2,85,625 रुपये रिकवर करवाए गये। पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर टीम ने सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज
करवाये गये तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाए. कार्यवाही करने ने दर्शन सिंह थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह और कांस्टेबल राज कुमार थे।