मंदिर की छत पर युवती का फंदे से लटका मिला शव

 मंदिर की छत पर युवती का फंदे से लटका मिला शव

उदयपुर. उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा स्थित जोयड़ा बावजी के मंदिर की छत पर मंगलवार सुबह युवती का फंदे से लटका शव मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

क्षेत्रवासियों ने बताया की बावजी के मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में सुबह कुछ मजदूर मंदिर किंचत पर पहुंचे तो युवती के शव को फंदे से लटका देखा चौक गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर सवीना पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया.

सामने आया कि युवती मंदिर के पीछे ही बस्ती में रहती है और सब्जी बेचने का काम करती है. युवती कल रात से अपने घर से लापता थी. अब सवाल उठ रहे हैं कि यह आत्महत्या है या हत्या. आत्महत्या है तो क्या कारण है और हत्या है तो आरोपी कौन. पुलिस जांच में सामने आएगा.

Related post