एनसीसी नेवल यूनिट का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

 एनसीसी नेवल यूनिट का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

उदयपुर. नेवल एनसीसी कैडेट्स का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड साइंस, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय डबोक में आयोजित किया जा रहा है।

1 राज नेवल एनसीसी उदयपुर के कमान अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस कैम्प में राजस्थान के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय से आए कुल 550 कैडेट भाग ले रहे हैं, जिनमें 380 बॉयज कैडेट एवं 170 गर्ल्स कैडेट हैं। 

इन्हें शिविर के दौरान बोट पुलिंग, परेड, सीमा फॉर, स्विमिंग, फायरिंग आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को नेवल एनसीसी के सामान्य एवं विशेष विषयों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कैडेट का व्यक्तित्व विकास किया जाएगा। 

शिविर में एएनओ गोवर्धन सिंह चौहान, एएनओ शैलजा राणावत, ट्रेनिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार, पेटी ऑफिसर अनिल कुमार आदि विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। वहीं कैडेट्स को जहाज का प्रतिरूप बनाने का प्रशिक्षण शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक राजीव दवे प्रदान कर रहे हैं। 

शिविर में नियुक्त डिप्टी कैंप कमाण्डर एएनओ हरिओम सिंह राणावत के निर्देशन में कैडेट की बायोमेट्रिक से नियमित उपस्थिति दर्ज का कार्य संपादित हो रहा है। कैंप में विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय से आए कुल 20 एनसीसी अधिकारी अपनी सेवाऐं एवं योगदान दे रहें हैं।

Related post