Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर जिले की 1.40 लाख महिलाओं को 10 अगस्त को मिलेंगे स्मार्ट फोन

 उदयपुर जिले की 1.40 लाख महिलाओं को 10 अगस्त को मिलेंगे स्मार्ट फोन

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 से होगी। इसमें महिलाओं को इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले चरण में उदयपुर जिले की 1 लाख 40 हजार 905 महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा बजट में की थी। योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त से शुरू होना है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं नोडल विभाग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 24 शिविर आयोजित होंगे। इसमें जिला मुख्यालय पर 4 तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक शिविर होगा। प्रथम चरण में जिले में कुल 1 लाख 40 हजार 905 लाभार्थियों।

योजना के तहत पूर्व चयनित लाभार्थी को तिथिवार शिविर में आमंत्रित करने हेतु शिविर दिवस से पूर्व मोबाईल मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित की जाएगी। निर्देशों के क्रम में लाभार्थी शिविर दिवस को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, पात्रता से संबन्धित दस्तावेज़ (अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरॉलमेंट नंबर का कार्ड, पेंशन का पीपीओ नंबर इत्यादि) की मूल प्रति एवं जन आधार में दर्ज मोबाईल संख्या वाला मोबाईल लेकर शिविर में उपस्थित होंगें। 

18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी होने पर जन आधार महिला मुखिया को उनके साथ आना आवश्यक रहेगा। सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क 181 पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। शिविरों के सुलभ संचालन हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0294-2414620 स्थापित किया गया है।

शिविर में लाभार्थी के जन आधार में दर्ज मोबाईल संख्या वाले मोबाईल पर ई-वॉलेट एप इंस्टॉल किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगा। उक्त राशि का उपयोग कर लाभार्थी शिविर स्थल पर ही स्मार्टफोन एवं सिम प्राप्त कर सकेंगें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *