आबकारी निरोधक दल ने ट्रक से 344 किग्रा डोडा चूरा किया बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

 आबकारी निरोधक दल ने ट्रक से 344 किग्रा डोडा चूरा किया बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

उदयपुर. राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम द्वारा जारी जीरो टॉलरेन्स अभियान के तहत आबकारी दल ने बड़ी कार्यवाही की है। दल ने 13 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

उदयपुर जोन आबकारी अधिकारी श्री देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 48 पर होटल चरण कमल के पास ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी में मूंगफली के बौरों की आड़ में 17 कट्टों में कुल 344 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा पीसा हुआ मिला जिसे बरामद किया। जिसकी अनुमानित लागत 13 लाख रूपये है। 

ट्रक के ड्राईवर उत्तर प्रदेश अमरहवा निवासी 42 साल के मनोज यादव को एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त ट्रक में मूंगफली प्लास्टिक के कट्टों में जरिये बिल्टी ऐंटा शहर, उत्तरप्रदेश से धुलिया महाराष्ट्र लेकर जा रहा था। आगे के अनुसंधान में उक्त डोडा चूरा किस स्थान पर लेकर जाना था, उस संबंध में पूछताछ जारी है।

Related post