सुविवि में प्रो सुनीता मिश्रा ने कुलपति का पदभार संभाला, कहा -उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाना प्राथमिकता
उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रोफ़ेसर सुनीता मिश्रा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.कुंजन आचार्य ने बताया कि प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 6 दशक के इतिहास में पहली महिला कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
उन्होंने शुक्रवार सुबह कुलपति सचिवालय में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी डीन, डायरेक्टर्स और अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाना और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि नेक की विजिट लंबे समय से लंबित हैं। इसके लिए अच्छी तैयारी के साथ अच्छी ग्रेड पाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। स्टडी रिसर्च आउटरीच कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, रोजगार परक पाठ्यक्रमों को प्रभावी बनाने सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स को गति देने की भी बात कही। प्रोफेसर मिश्रा ने क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस की बात कहते हुए पूरे कैंपस को सुंदर और आकर्षक बनाने पर जोर दिया।
प्रोफेसर मिश्रा लखनऊ के भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में फूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्मेंट की हेड और डीन के रूप में कार्यरत थी। इससे पूर्व वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भी सेवाएं दे चुकी है तथा देश विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय में विषय विशेषज्ञ के तौर पर आमंत्रित की जाती रही है।
उन्होंने कहा कि लंबित परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने, शेष बची प्रवेश प्रक्रिया जल्द संपन्न करवाने एवं शैक्षिक सत्र शीघ्र शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह अपने बेहतर काम के जरिए विश्वविद्यालय को उच्च गुणवत्तापूर्ण विश्वविद्यालयों में शामिल करवाने में सहयोग प्रदान करें।