सुविवि और ऑस्ट्रेलिया के ग्लोबल डेवलपमेंट कॉलेज के मध्य एमओयू के लिए बनी सैद्धांतिक सहमति


उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया के ग्लोबल डेवलपमेंट कॉलेज के मध्य एमओयू करने के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है। ग्लोबल कॉलेज की ओर से शनिवार को एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।
ग्लोबल डेवलपमेंट कॉलेज के चांसलर प्रोफेसर एरिक टैन तथा वाइस चांसलर
प्रोफेसर डॉ. जेरेमी एन. नोवाक ने उनके विश्वविद्यालय में किया जा रहे नवाचार और शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। ग्लोबल संस्थान के दोनों ही पदाधिकारियों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एम ओ यू करने पर सिद्धांतत: सहमति व्यक्त की है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा और रजिस्ट्रार डॉ बीसी गर्ग ने ग्लोबल कॉलेज की ओर से दिए गए प्रेजेंटेशन को सराहा गया और आपसी शैक्षिक आदान-प्रदान पर सहमति व्यक्त की गई।