इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंटस ने जाना इंटीरियर का बेसिक्स
– सुविवि के कॉलेज आफ आर्किटेक्ट में आयोजन
उदयपुर। मोहनलाल सु खाडिया विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट में इंटीरियर डिजाइन के नवप्रेशित विद्यार्थियों के लिए जारी इंडक्शन प्राग्राम में एक्सपटर्स ने इंटीरियर की बारीकियां साझा की।
कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ अविनाश पंवार के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआ। कॉलेज प्रभारी डॉ अपूर्व अजमेरा ने बताया कि प्रोग्राम में इंटीरियर डिजाइनर मीता रैना ने स्टूडेंटस को बताया कि एक इंटीरियर डिजाइनर का कार्य सिर्फ बिल्डिंग को ही डिजाइन करना नहीं होता है, वो संबंधित के जीवन को भी डिजाइन करता है। एक इंटीरियर डिजाइनर को उन सभी बारीकियों का ख्याल रखना होता है जो जीवन के हर हिस्से से संबंधित होती है।
कॉलेज की आर्किटेक्ट रूचिरा भानावत ने बताया कि कार्यक्रम में आर्किटेक्ट अंजलि दुबे ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें नियमित रूप से क्रिएटिव रहने की जानकारी दी। इंडक्शन प्रोग्राम में फ्रेशर्स ने एक्सपर्ट से इंटीरियर डिजाइन कोर्स और उससे होने वाले फायदो से संबंधित प्रश्न पूछे।