सी. पी. एस. में स्टोरी टेलिंग काम्पीटीशन
शनिवार 26.08.2022 को न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में स्टोरी टैलिंग काम्पीटीशन का आयोजन किया गया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों ने इसमें पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लेकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम – ब व कक्षा द्वितीय- ब ने पहला स्थान प्राप्त किया।
चैयरपर्सन – अलका शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिनय बच्चों के भाषा सीखने-सिखाने के लिए श्रेष्ठ माध्यम है। प्रतियोगिता के अंत में चैयरपर्सन – अलका शर्मा, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत ने प्रतियोगियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की।