सी. पी. एस. में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

 सी. पी. एस. में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में शनिवार 24 अगस्त, 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम विद्यालय की छात्रा अक्षरा द्वारा दिए गए श्रीकृष्ण के जीवन परिचय से प्रारंभ हुआ। उसके पश्चात कृष्ण व राधा का पूजन प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत द्वारा किया गया। मनमोहक आरती कुंज बिहारी के साथ ही पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति से झूम उठा।

सी.पी.एस. के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ जन्माष्टमी आयोजन में प्रतिभागिता की। चेयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा ने बच्चों को सर्वधर्म समभाव का संदेश प्रेषित किया। कृष्ण बने विवान मल्होत्रा को वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों ने ’हाथी घोड़ा पालकी‘ के उच्चारण के साथ परिसर में भ्रमण कराया। समारोह के अंत में पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। संयुक्त निदेशक-विक्रम जीत सिंह शेखावत व प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related post