जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान
केंद्रीय चिकित्सालय जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा रक्तदान हेतु जागरूकता एवं जीवन बचाने के उद्देश्य से इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
आईआरसी उदयपुर जिला शाखा के अध्यक्ष अरविंद पोसवाल और चेयरमैन गजेंद्र भंसाली के मार्गदर्शन में शिविर में हिन्दुस्तान जिं़क स्मेल्टर देबारी के कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और के आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से 54 यूनिट रक्तदान किया।
शिविर में जिं़क स्मेल्टर देबारी के उप एसबीयू प्रमुख अमीत वाली, वरिष्ठ प्रबंधनष् सीएसआर टीम एवं अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। हिन्दुस्तान जिं़क के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमित सिरोया के निर्देशन में युवाओं को रक्तदाता बनने और किसी की जीवन बचाने में सहायता हेतु प्रेरित किया। सभी रक्तदाताओं को इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी और हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।