रबर उद्यमियों एवं विशेषज्ञों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन में बोले डॉ अनिल मेहता

 रबर उद्यमियों एवं विशेषज्ञों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन में बोले डॉ अनिल मेहता

ग्रीन में ग्रीड, हरित में हरि : ग्रीन मनुष्य केंद्रित, हरित प्रकृति केंद्रित

उदयपुर, देश भर के प्रमुख रबर उद्यमियों एवं विशेषज्ञों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पर्यावरण चिंतक डॉ अनिल मेहता ने कहा कि उद्योग जगत को ग्रीन के बजाय हरित को अपना मूल मंत्र बनाना चाहिए। मेहता ने कहा कि पश्चिम के दर्शन से आए ग्रीन व सर्कुलर इकोनॉमी जैसे सिद्धांतों के पीछे मूलतः प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम उपभोग, खपत , लालच व आर्थिक लाभ के मनुष्य केंद्रित उद्देश्य निहित है। जबकि भारत का हरित विचार संसाधनों के संतुलित दोहन, बचत व पारिस्थितिकीय लाभ को सुनिश्चित करते हुए आर्थिक प्रगति प्राप्त करने के प्रकृति संरक्षण मूलक सेवा व श्रद्धा के भाव से ओतप्रोत है। ग्रीन में ग्रीड है जबकि हरित में हरि(प्रकृति) का दर्शन है।

इंडियन रबर इंस्टीट्यूट(आई आर आई), राजस्थान इकाई के तत्वावधान में आयोजित “सस्टेनेबल सरकुलरिटी इन रबर इंडस्ट्रीज : क्वालिटी, कोस्ट, सेफ्टी एंड प्रोडक्टिविटी” विषयक इस राष्ट्रीय सेमिनार में मेहता ने कहा कि इकोलोजिकल क्वालिटी, इकोलोजिकल सेफ्टी तथा इकोलोजिकल प्रोडक्टिविटी सभी उद्योगों का सर्वोच्च उद्देश्य बनना चाहिए।

इंडियन रबर इंस्टीट्यूट राजस्थान के शिक्षण प्रमुख व सम्मेलन आयोजक सुनील जगासिया ने बताया कि समापन सत्र में इंडियन रबर इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जे के टायर आर एंड डी केंद्र, मैसूर के निदेशक डॉ आर मुखोपाध्याय ने रबर , टायर के गुणवत्ता पूर्ण, पर्यावरणीय हितैषी उत्पादन व रीसाइक्लिंग के लागत प्रभावी नवाचारों को रेखांकित किया।

पैनल संवाद में प्रसिद्ध रबर उद्यमी रवि सोनी ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना पर्यावरणीय प्रतिबद्धता से ही संभव है। टीना रबर इंडस्ट्री के तकनीकी प्रमुख डी के पोरवाल , बी के टायर के महाप्रबंधक( गुणवत्ता) डॉ एन कृष्णन, रालसन इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष बी बालचंद्रन ने रबर उत्पादों के पर्यावरणीय नकारात्मक प्रभावों को कम करने की दिशा में उद्योगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया और विश्वास व्यक्त किया गया कि ऐसे ही प्रयासों से प्रधान मंत्री के आत्म निर्भर भारत की और तेजी से अग्रसर हुआ जा सकेगा।

जे के टायर लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक राजीव भटनागर ने मिट्टी की ट्यूब्स की मदद से तापक्रम नियंत्रण के सफल प्रयोग को प्रस्तुत किया।क्यू सी एफ आई के सचिव एन के शर्मा ने व्यक्तिगत जीवन शैली में सुधार के लिए ” लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट( एल आई एफ ई) के सरल सूत्रों को प्रस्तुत किया। बी बी शर्मा, पुरषोत्तम दुबे ने तकनीकी सत्रों का सारांश प्रस्तुत करते हुए आभार जताया ।

सम्मेलन में आर एस ग्रुप द्वारा स्थापित कमलबीर सम्मान विद्या भवन पॉलिटेक्निक के रबर टेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ विक्रम सिंह कुमावत को प्रदान किया गया।

Related post