सीपीएस में आयोजित हुई संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता
उदयपुर, 26 अगस्त, शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
विद्यार्थियों द्वारा नैतिक मूल्य तथा जीवन उपयोगी ज्ञान से युक्त संस्कृत श्लोकों की प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यालय की निदेशिका अलका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन से प्रोत्साहित किया।
निर्णायक डाॅ. भावना शर्मा ने परिणाम घोषित करते हुए विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की। अंत में प्राचार्या – पूनम राठौड ने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति चक्रवर्ति व चंचल बड़ाला द्वारा किया गया।़