व्यापारी का शव रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला, महिला सहित अन्य पर हनी ट्रेप का आरोप

 व्यापारी का शव रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला, महिला सहित अन्य पर हनी ट्रेप का आरोप

उदयपुर. घर पर एक पत्र छोड़कर गए उदयपुर के एक व्यापारी मोहन नागदा का शव आज रेलवे स्टेशन पर मिला. इसके बाद साथी व्यापारियों ने सवीना बाजार बंद कर विरोध जताया. मामला हनी ट्रैप से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमे महिला सहित अन्य आरोपी है.

पुलिस ने आरोपी महिला तारा मीणा और उसके पति देवीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. इधर मृतक मोहन नागदा जो पत्र छोड़कर गए थे उसमें भी महिला द्वारा ब्लैक मेल कर रुपयों की मांग करना बताया. सवीना थानाधिकारी ने बताया कि मृतक व्यापारी के परिजनों ने शुक्रवार को थाने पर गुमशुदा होने की रिपोर्ट दी थी.

खुद व्लेयापारी नागदा के लिखे लैटर के आधार पर तत्काल आरोपी महिला हेमा उर्फ तारा मीणा और उसके पति देवीलाल के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. 

प्रारंभिक तौर पर यह हनीट्रैप का मामला सामने आ रहा है. व्यापारी मोहनलाल को तलाश कर ही रहे थे कि रिपोर्ट के अगले ही दिन शनिवार सुबह उदयपुर रेलवे स्टेशन पर उनका शव मिला है. शव मोरचरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया. अग्रिम अनुसंधान जारी है. प्राथमिक रूप से मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से लग रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

Related post