3 धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. सविना थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है और तीन धारदार हथियार जप्त किए हैं थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि अवैध हथियारो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हुई है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भुषण यादव के अपराधियो की धरपकड करने के निर्देशों की पालना मे हेड कांस्टेबल रामस्वरूप की सूचना पर सेक्टर 4 निवासी रितीक उर्फ पाजी को गिरफतार किया है।
उसके खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से 3 धारदार चाकू, फेट और काले रंग की कार को जब्त किया गया। आरोपी के पूर्व मे भी फायर आर्म्स तथा मारपीट के शहर के अलग अलग थानो मे प्रकरण दर्ज है।