उदयपुर की सड़कों पर गूंजा म्हारो केणो-वोट देणो, निकली मतदाता जागरूकता रैली

 उदयपुर की सड़कों पर गूंजा म्हारो केणो-वोट देणो, निकली मतदाता जागरूकता रैली

उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर निगम परिसर से शनिवार सुबह 10 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ कीर्ति राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व पोसवाल ने जिले के मतदाताओं से 25 नवम्बर को बूथ पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उदयपुर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने 85 प्रतिशत का लक्ष्य दिया है।

लक्ष्य प्राप्ति में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सी विजील ऐप एवं 1950 पर टोल फ्री कॉल कर निष्पक्ष एवं साफ सुथरे चुनाव करवाने में सहयोग की अपील की।

स्वीप प्रकोष्ठ राठौड़ एवं सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने आचार संहिता उल्लंघन की घटनाओं पर की जाने वाली कार्यवाही, फॉर्म 12 डी, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप आदि की जानकारी दी।

रैली में रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालय संघ, गुरु नानक कन्या महाविद्यालय, आलोक संस्थान पंचवटी उदयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना का दल, सेंट्रल एकेडमी उदयपुर, दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरादी वाड़ा,

राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के दल, जिला आइकॉन कुलदीप सिंह, कवि अजातशत्रु एवं स्वीप सेल उदयपुर के कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

रैली नगर निगम से सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, दिल्ली गेट, कलेक्ट्री, कोर्ट चौराहा, चेतक सर्किल से होते हुए भंडारी दर्शक मंडप स्टेडियम में पहुंची। वहां स्वीप प्रभारी एवं सीईओ कीर्ति राठौड़ ने सभी को मतदान करने संबंधी शपथ दिलवाई।

Related post