Digiqole Ad Digiqole Ad

दुकान में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

 दुकान में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने एक दुकान में चोरी के मामले में 2 अभियुक्त को गिरफतार किया है. थानाधिकारी फूलचन्द टेलर ने बताया कि अभियुक्तों ने दुकान का कांच तोड़ उसके अंदर रखी एक गैस टंकी, एलसीडी और एक स्कूटी चुरा ली थी. सभी चुराया हुआ माल जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश लिंजारा  निवासी  सेक्टर 14, सविना ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू कर कार्यवाही की.

थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी सहयोग से नेशनल हाईवे से घटना में चोरी हुई स्कूटी के साथ अभियुक्त दीपक उर्फ कालू राजानी पिता हरीष राजानी निवासी आरएचजी काॅलोनी सेक्टर 14 हाल विराटनगर काॅलोनी व  राजेश उर्फ बबलू बोराना निवासी हुडको काॅलोनी, नीमच हाल जोगी तालाब, गोवर्धनविलास को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तांे के कब्जे से इंडेन गैस की टंकी तथा विडीयोकाॅन एलसीडी भी जब्त की गई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *