वान्या शुक्ला का चयन केवी गर्ल्स अंडर 17 इंडिया टीम में
उदयपुर की वान्या शुक्ला का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में केवी गर्ल्स अंडर 17 इंडिया टीम में किया गया है।
महाराणा प्रताप खेलगांव के कोच शाहरुख़ खान ने बताया कि वान्या जो की खेलगांव में ही ट्रेनिंग ले रही है ने 2 से 6 नवम्बर तक पुणे में आयोजित हुई केवी नैशनल में शानदार प्रदर्शन किया ज्सिके बाद उसका सिलेक्शन के वी इंडिया टीम में किया गया । वान्या आगामी माह में होने वाले एस जी एफ आई क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी। केवी टीम में चयनित होने वाली वह राजस्थान से एक मात्र महिला खिलाड़ी है.
जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, खेलगांव अधिकारी ललित सिंह झाला , क्रिकेट कोच दिलीप भंडारी, स्विमिंग कोच महेश पालीवाल, जुड़ी प्रशिक्षक हिमांशु राजोरा, बॉक्सिग कोच नरपत सिंह व अन्य कोच एवम् ऑफिस क्रामिको ने कोच और खिलाड़ी को बधाई दी।