शहर में लूट, अपहरण के 3 बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा  

 शहर में लूट, अपहरण के 3 बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा  

उदयपुर की गोवर्धनविलास पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में लूट व अपहरण करने वाली  शातिर गैंग का खुलासा किया गया है. पुलिस ने 3 बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई कार आदि बरामद की गई है साथ ही अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सेक्टर 14 निवासी एक होटल व्यवसायी के साथ रात को लूट की वारदात हुई थी जिसमे अज्ञात बदमाशो ने व्यापारी के साथ मारपीट कर गाड़ी लूट ली थी. जिसपर टीम द्वारा गहन अनुसंधान कर अभियुक्त कैलाश भाट उर्फ कणकी निवासी देवाली,  निमचमाता, साहिल  खान उर्फ बिट्टू निवासी  सवीना व  मोहम्मद नासिर निवासी मल्लातलाई,  सज्जननगर को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के साथ हुई घटना के पश्चात थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व बदमाशो के आने व जाने के रूट पर लगे हुए शहर में करीब 130 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक की तो विगत दिनों शहर के भुपालपुरा, हिरणमगरी, सुरजपोल व अम्बामाता थाना क्षैत्रों में हुई अपहरण व लूट की घटनाओं का भी तरीका वारदात उक्त घटना जैसा ही  होना पाया गया जिसपर आसूचना के ज़रिये सविना निवासी साहिल खान उर्फ बिट्टू की गतिविधियां  संदिग्ध लगी । जिसे डीटेन कर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की तो पुलिस को गुमराह करता रहा, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी नासीर व कैलाश भाट के साथ मिलकर विभिन्न इलाको में हुई अपहरण व लूट की वारदातें करना स्वीकार कर लिया।

अभियुक्तगण  द्वारा  स्वीकार  की  गई  वारदातें

क्षैत्र में कारीत घटना के अतिरिक्त उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रों से निम्न चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।

1. थाना भुपालपुरा क्षैत्र में सेवाश्रम ब्रिज के पास राहगीर के अपहरण व लूट की  घटनाः- दिनांक 09.07.2023 को प्रार्थी रात्रि के समय में राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन से पैदल अपने रूम पर जा रहा था कि सेवाश्रम चैराहे के पास एक आॅटो में तीन अज्ञात लडके आये व प्रार्थी को मारपीट करते हुए  मोबाईल व नगदी छीन ली व चाकू की नोक पर अपहरण कर युआईटी पुलिये के पास ले गये व चाकू दिखा कर जबरदस्ती दो अलग-अलग एटीम से प्रार्थी के खाते से करीब 15,000 रू निकाल लिए व मारपीट कर भाग गये।

2. थाना हिरणमगरी क्षैत्र में रेती स्टैंड चौराहा के पास व्यापारी की डस्टर कार लूटने की घ् ाटनाः प्रार्थी दिनांक 17.07.2023 को रात्रि के समय अपने आॅफिस से निकल कर अपने घर जा रहा था कि रास्ते रैत स्टेंड चैराहा के पास अपनी डस्टर कार रोक कर लधुशंका करने लगा कि तीन अज्ञात बदमाश एक मोटर साईकल पर व प्रार्थी की कार स्र्टाट कर लेकर भाग गये। उक्त घटना पर थाना हिरणमगरी पर प्रकरण संख्या 356/23 धारा 379 भादस में उक्त अभियुक्तगण की तलाश जारी थी।

3. थाना सुरजपोल क्षैत्र में कुम्हारों के भटटे के पास राहगीर का अपहरण व लूट की घटना- प्रार्थी दिनांक  18.07.2023 को तडके 3.30 बजे उज्जैन से आया था व कुम्हारों के भटटे फलाईओवर से सुरजपोल चैराहे की तरफ पैदल जा रहा था कि एक डस्टर कार आकर रूकी उसमें से तीन बदमाश प्रार्थी के साथ मारपीट कर प्रार्थी से मोबाईल फोन व नगदी आदि लूट लिए व चाकू की नोक पर अपहरण कर प्रार्थी को सेक्टर 09 स्थित पैट्रोल पम्प पर ले गये व जबरन प्रार्थी के भाई को फोन करवा कर 5000रू आॅनलाईन मंगवा कर उक्त डस्टर कार में 3000रू का डीजल भरवाया व शेंष राशि अपने पास रख ली व प्रार्थी को ठोकर चैराहे के पास पटक कर भाग गये।

4. थाना अम्बामाता क्षैत्र में देवाली में बारबर शाॅप संचालक के सरीये से हमले की घटनाः- प्रार्थी अपनी देवाली स्थित बारबर शाॅप पर काम कर रहा था कि देवाली निवासी कैलाश उर्फ कणकी आया व प्रार्थी से जबरन मोबाईल मांगा,  जिसको प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रार्थी पर लोके के सरीये से हमला कर दिया व मौके से भाग गया। उक्त

5. अभियुक्तगण द्वारा पुलिस थाना सूरजपोल क्षैत्र में अमृत नमकीन के सामने एक राहगीर से नगदी व मोबाईल लूटने की वारदात करना स्वीकार किया है।

6. अभियुक्तगण द्वारा पुलिस थाना सूरजपोल क्षैत्र में उदियापोल से सिटी स्टेशन रोड पर एक इलेक्टीक आॅटो चालक से नगदी लूटने की वारदात करना स्वीकार किया है।

पुलिस  टीमः- अजय सिंह राव पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, देवी लाल सउनि, हेड कांस्टेबल  गणेश सिंह (विशेष भुमिका), कांस्टेबल दिनेश सिंह  (विशेष भुमिका), कांस्टेबल भगवती लाल (विशेष भुमिका), लोकेश रायकवाल साईबर सैल

Related post