सी.ए., सी.एम.ए. फाउण्डेशन एवं सीएसईईटी के विद्यार्थियों का हुआ सम्मान


द रेडियंट एकेडमी के विद्यार्थीयो का सी.ए. व सी.एम.ए. फाउण्डेशन एवं सीएसईईटी 2023 की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम रहा। इस अवसर पर रेडियंट एकेडमी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
संस्था के विद्यार्थी प्रभरित गंभीर, राधिका बांगड़, चन्द्रलेखा शेखावत, मुदित माहेश्वरी, अन्नया जागेटिया का सीए फाउण्डेशन में व जया मेनारिया, कृष माहेश्वरी का सीएमए फाउण्डेशन एवं यश सुथार, यामिनी शर्मा, तनिषा सालवी, कृष्णा असावा, हर्ष कोठारी, कृषा पोखरना का सीएसईईटी में उत्तीर्ण हुए।
रेडियंट एकेडमी (काॅमर्स डिवीजन) के हेड सी.ए. मुकेश धाकेड़ा जी ने बताया की रेडियंट एकेडमी ने सी.ए. फाउण्डेशन, सी.एम.ए. फाउण्डेशन 2023 व सीएसईईटी 2023 की परिक्षा में उदयपुर में श्रेष्ठ परिणाम दिया।
इसके साथ ही गत जुलाई माह घोषित में सी.ए. इंटर में भी रेडियंट एकेडमी का 100 प्रतिशत परिणाम रहा जो कि उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ परिणाम था।
इस परिणाम के अवसर पर एमडीएस स्कूल के निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी एवं शिक्षक सी.ए. अनीश अग्रवाल, सी.ए. राकेश राठी, डॉ शक्ति सिंह, सीएमए मिलन चैबिसा, सीए भुमिजा समदानी, सीएस फागुन शाह, जुबिन जैन, दिव्या जैन, हिमाद्री सिंघवी, हिमांशु श्रीमाली एवं छवी सिंह राव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व आगामी सी.ए. एवं सी.एम.ए. इंटर परीक्षा की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।