सास की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार

 सास की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार

उदयपुर. सास की हत्या के आरोप में सुखेर पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि 6 अगस्त को मृतका की पुत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसमें उसने बताया कि मां गीता कुंवर सुबह 11.30 बजे पर मेरे पति ईश्वरसिंह के साथ मेरे सुसराल पीपलांत्री गये थी, जो वापस नही आई।

रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की और तलाश शुरू की। दौराने तलाश गुमशुदा गीता कुंवर की लाश पीपलांत्री के पास डमपींग यार्ड में कम्बल एवं कपडे की बडी थैली में पत्थरों की बीच मिली। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये सुखेर मय टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी राजसमंद निवासी ईश्वरसिंह और ओगाना निवासी मालाराम उर्फ मालु को पुछताछ के बाद गिरफ्तार।

Related post