सी.ए. फाउन्डेशन में सीडलिंग की तिथि ने रचा इतिहास
‘यदि हौंसला हो बुलंद तो हर मंजिल आसान है‘ यह साबित किया सीडलिंग ग्रुप आॅफ स्कूल्स के सापेटिया शाखा की सी.बी.एस.ई. की कक्षा 12 वीं (काॅमर्स) की छात्रा तिथि बोहरा ने।
तिथि ने सी.ए. फाउन्डेशन में 400 में से 351 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय व राज्य स्थर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय चेयरमेन श्री हरदीप बक्षी तथा विद्यालय प्रबंधन ने तिथि को कोटिशः बधाइयाँ दी तथा उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।