2 अवैध पिस्टल जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. सुखेर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अवैध पिस्टल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम
के लिए अभियान चलाया हुआ हैं. अभियान के तहत अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में सुखेर मय टीम द्वारा गुरुवार बड़गांव निवासी रोहित उर्फ रोहिताश और बेदला निवासी हुकमसिंह को दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन के साथ बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया.
आरोपीगणों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के संबध में गहन अनुसंधान जारी है. आरोपी रोहित उर्फ रोहिताश व हुकम सिंह दोनो शातिर बदमाश हो पूर्व में भी आरोपीगण के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने व अन्य अवैध गतिविधियों संबधित प्रकरण पंजीबद्व है.