क्रिकेट टूर्नामेंट में छात्रा वर्ग में सीपीएस विजेता
उदयपुर. सीपीएस की मेज़बानी में शहरी क्षेत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. इसमें टूर्नामेंट में अंडर-17 व अंडर-19 छात्रा वर्ग के दोनों वर्गों में सी.पी.एस. की शानदार जीत हुई। अंडर-17 छात्रा वर्ग में सी.पी.एस. ने एम.एम.पी.एस. की टीम को 51 रन पर ऑल आउट कर लक्ष्य को केवल 6 ओवर में पूरा कर शानदार जीत हासिल की।
अंडर-19 वर्ग में गुरूनानक विद्यालय द्वारा दिए गए 120 रनों को 9.2 ओवर में पूरा कर सी.पी.एस. ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। शहरी क्षेत्र के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सी.पी.एस. न्यू भूपालपुरा की मेजबानी में दिनांक 11 सितंबर से 15 सितंबर किया गया।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष जिलास्तरीय क्रिकेट संघ व प्रमुख वंडर क्रिकेट एकेडमी मनोज चौधरी, वार्ड पार्षद नगर निगम पूनमचंद मोर, निदेशक पेसिफिक मेडिकल कॉलेज अमन अग्रवाल व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सीपीएस व रॉकवुड्स की चेयरपर्सन अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन अनिल शर्मा व निदेशक दीपक शर्मा और अन्य प्रबंधन सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे। समारोह में समस्त विजेताओं व उपविजेताओं को पदक व विजेता विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान की गई।
अतिथियों व खेल प्रतिस्पर्धा से संबंधित अधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। उसके बाद सी.पी.एस के संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंहजी शेखावत, प्रशासक सुनील बाबेल, प्राचार्या पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।