अवैध रूप से कैमिकल से भरे 31 ड्रम और 2 पिकअप जब्त
उदयपुर. डबोक थाना पुलिस ने अवैध कैमिकल पर बड़ी कार्यवाही की है. इसमें थाना पुलिस ने कैमिकल से भरे हुए 31 ड्रम और दो पिक अप जब्त की है. थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में अवैध कैमिकल के विरूद्ध अभियान चला रखा है.
इस विशेष अभियान के तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और कैलाश कंवर राठौड वृताधिकारी वृत मावली के सुपरविजन में डबोक थाना टीम एवं देवेन्द्रसिंह देवल प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा कार्यवाही की.
उन्होंने बताया कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया गुडली में अवैध रूप से बाडे में रखे हुयेे कैमिकल से भरे 31 ड्रम व 2 पिकअप को जब्त किया गया. ड्रमों में भरे कैमिकल की रसद विभाग के अधिकारियों से जांच करवायी जाकर उक्त ड्रमों को धारा 102 में जब्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम ने डीएसटी के सुखदेव सिंह हैड कांस्टेबल, विक्रमसिंह हैड, कांस्टेबल मनमोहन सिंह, अनिल, उपेंद्र, करतार और डबोक थाने के कांस्टेबल रामसिंह, कृष्ण कुमार, कुलदीपसिंह सहित अन्य थे.