लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद 

 लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद 

उदयपुर. बाघपुरा थाना पुलिस ने बाइक लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वहीं लूटी गई बाइक को जब्त किया है. थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि बाघपुरा निवासी पुष्पेन्द्र द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी.

रिपोर्ट ने बताया था कि 28 अगस्त को वह को नई बाइक को झाडोल शोरूम से घर ले जा रहा था. बोलिया बडगा रोड पर 2 लडको ने रूकवाया. फिर तलवार से वार कर पल्सर बाइक को लूट कर ले गए. रिपोर्ट पर एफआईआर  दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा और बलवीर सिंह मीणा वृत्ताधिकारी, वृत झाडौल के सुपरविजन में थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी बाघपुरा निवासी शिवलाल और मनीष को गुर्रतार किया. 

Related post