अवैध शराब पर की कार्यवाही, अंग्रेजी और देशी शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध शराब पर कारवाई करते हुए देशी और अंग्रेजी शराब जब्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शैतान सिंह नेनबटाया कि जिला पुलिस अधिक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अलग अलग टीमों द्वारा अवैध शराब रखने और बेचने का कार्य करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इसमें आरोपी गोगुंदा निवासी ललित, रूपलाल, रूपलाल मोड़ी, राजेंद्र, सरूपा राम, भावेश और दिनेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की 12 पेटिया और 6 लीटर देशी महुऐ की शराब बरामद की.