10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत
गोगुन्दा थाना क्षेत्र के वणी गाँव में एक 10 वर्षीय बच्चे की तलब में डूबने से मौत हो गई. उदयपुर जिला नागरिक सुरक्षा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव की तलाश कर पानी से निकाला.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे वणी गाँव में एक 10 वर्षीय बालक जिसकी पहचान सुरेश पिता रूपलाल गमेती के रूप में हुई अचानक तालाब में डूब गया. जिसपर गोगुन्दा पुलिस द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को सूचित किया गया.
उप नियंत्रक नरेश बुनकर को मिली सूचना के बाद वरिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कश्यप के दिशा निर्देश में तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया
टीम में वाहन चालक महेंद्र सिंह मसानी, गोताखोर कैलाश गमेती, विजय नकवाल, दीपक वडेरा, कैलाश मेनारिया, रेस्क्यूअर भवानी शंकर, कपिल सालवी, प्रकाश राठौड़, मौजूद रहे विजय नकवाल की अहम भूमिका रही.