गंगा आरती में तैनात रही सिविल डिफेंस टीम
उदयपुर. पिछोला झील की आज शनिवार को गंगा आरती हुई जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सिविल डिफेंस की टीम तैनात रही. डिफेंस के वोलेंटियर ने बताया कि उप नियंत्रक नीलम लखारा के आदेश पर
विशाल पिछोला जलपूजन गंगा आरती का आयोजन रखा गया. श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा गंगा आरती में आए हुए स्थानीय लोगों की सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान
नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर को तैनात किया गया. टीम में गोताखोर हरिश कल्याणा, बने सिंह गुर्जर, नरेश चौधरी, विजय नकवाल, प्रकाश राठौर, सचिन कंडारा, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे.