विमंदित युवक चढ़ा 400 फिट ऊँचे मोबाइल टावर पर

 विमंदित युवक चढ़ा 400 फिट ऊँचे मोबाइल टावर पर

उदयपुर के चेतक सर्किल इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक विमंदित युवक 400 फिट ऊँचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पुलिस, सिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा विभाग) और फायर ब्रिगेड की टीमो के अथक प्रयास के युवक को सकुशल नीचे उतरा गया.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो दिमाग की हालत खराब है  चेटक सर्कल पर बना बीएसएनल के टावर पर चढ़ गया है, पुलिस द्वारा इसकी सूचना नागरिक सुरक्षा विभाग को दी गई.

जिसपर नागरिक सुरखा विभाग के उप नियंत्रक नरेश बुनकर के आदेश पर एवं वरिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कश्यप, फायरमैन जगदीश सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना हुई.

टीम ने मौके पर पहुँच कड़ी समझाइश कर दिमागी हालत खराब व्यक्ति को 1 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा.

टीम में रेस्क्यू अर रवि शर्मा, दीपक वडेरा, महेंद्र सिंह, मसानी महिपाल सिंह पवार, प्रकाश राठौड़, विजय नकवाल, कैलाश गमेती, जय  सरदार वाहन चालक कैलाश मेनारिया, मौजूद रहे.

 पूरे घटनाक्रम में नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की सराहनीय भूमिका रही

Related post