बंद होगा 2000 के नोट का सर्कुलेशन
नवम्बर 2016 में शुरू किया गया 2000 का नोट अब बंद होने जा रहा है. वैसे नोट की प्रिंटिंग 2018 -19 में ही बंद हो चुकी थी पर अब नोट का प्रचलन पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा जिसके लिए आरबीआई ने ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किये है.
आर बी आई द्वारा 2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद किया जायेगा
- आम जन किसी भी बैंक शाखा में जा कर 2000 के नोट जमा /डिपाजिट कारवा सकते है. जिसके लिए कोई लिमिट नहीं होगी
- परन्तु यदि किसी को 2000 के नोटों को एक्सचेंज करवाने है तो एक बार में मात्र 20 नोटों को ही एक्सचेंज करवा सकेंगे
- बैंक में 23 मई से 2000 के नोट एक्सचेंज किये जा सकेंगे
- 30 सितम्बर 2023 तक 2000 के नोटों को एक्सचेंज करवाया जा सकेगा
- आरबीआई ने बैंको को सलाह दी है कि 2000 के नोटों को इशु करना तुरंत प्रभाव से रोक देवें