बागोर की हवेली में सप्तरंगी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
उदयपुर 19 मई। अहमदाबाद की सप्तरंगी संस्थान की ओर से शहर स्थित बागोर की हवेली में आयोजित कला प्रदर्शनी का शुक्रवार को लोकार्पण जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी तथा जाने-माने आर्किटेक्चर अभिनव मंत्री ने किया। इस मौके पर सप्तरंगी संस्थान के संस्थापक किरण ठक्कर एवं सुधीर ठक्कर सहित कई दिग्गज कलाकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने कलाकारों को मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट वितरण भी किया।