“तीन दशको से संजोया है हमने परिवार अपने ग्राहकों का – प्रतीक सिंघवी, प्रतीक ज्वेलर्स”
पर्यटकों का पसंदीदा शहर उदयपुर शाही शादियों के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है, दुनिया के कई जाने माने सेलिब्रिटीज ने अपना विवाह इसी शहर की खूबसूरती के बीच संपन्न किया. जहाँ यह शहर अनगिनत रॉयल वेडिंग का गवाह बनता रहा है वहीँ दुल्हन के ख़ास बेशकीमती गहनों का भी एक बेहतरीन मार्केट उदयपुर में विकसित हुआ है.
इसी कड़ी में शहर के भट्ट जी की बाड़ी स्थित प्रतीक ज्वेलर्स पिछले तीन दशको से उदयपुर ही नहीं कई शहरों से आने वाले ग्राहकों को अपने व्यवहार, भरोसे और शानदार ज्वेलरी कलेक्शन से जोड़े रखा है. बदलते परिवेश के साथ साथ प्रतीक ज्वेलर्स हर सीजन में कुछ ख़ास ले कर आते है तो इस वर्ष कोहिनूर ब्राइडल एडिट 23 के नाम से एक्सक्लूसिव ब्राइडल ज्वेलरी एग्जिबिशन की शुरुआत की है.
प्रतीक ज्वेलर्स के संस्थापक प्रतीक सिंघवी से हमने इस एग्जिबिशन से सम्बंधित कुछ सवाल पूछे जिसका सारांश आपके सामने है
क्या है कोहिनूर ब्राइडल एडिट?
कोहिनूर ब्राइडल एडिट प्रतीक ज्वेलर्स का एक कांसेप्ट है जिसमे ब्राइडल यानी दुल्हन के गहनों को हम प्रोमोट कर रहे है. इसकी एक ख़ास वजह यह है कि ब्राइडल ज्वेलरी की अक्सर कमी रहती है जिसकी वजह से लोगो को बड़े शहरों में जाना पड़ता है. कोहिनूर ब्राइडल एडिट पर हम गोल्ड, कुंदन, पोलकी डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी का एक शानदार कलेक्शन पेश कर रहे है.
नेशनल लेवल के बड़े ब्रांड बहुत से है उदयपुर में. क्यूँ और कैसे प्रतीक ज्वेलर्स अपने आप को अलग और स्पेशल बनाता है?
जी हाँ, बड़े ज्वेलरी ब्रांड की कमी नहीं है उदयपुर में परन्तु प्रतीक ज्वेलर्स का अपना परिवार है जिन्हें हम पिछले तीन दशको से सेवा दे रहे है, अच्छी जेवेलरी के साथ साथ हमारे यहाँ एक आत्मीयता है,प्रेम है, अपनापन है जो आपको बड़ी ब्रांड में कभी नहीं महसूस होगा. हम शहर के लोगो की पसंद के अनुसार नए नए प्रोडक्ट बनाते है, जबकि बड़ी ब्रांड में चॉइस की कमी रहती है.
क्या स्पेशल होगा ब्राइडल ज्वेलरी एग्जिबिशन में? कब तक चलेगी यह एग्जिबिशन?
जैसा की हमने बताया कि यह एक एक्सक्लूसिव ब्राइडल जेव्लेरी एग्जिबिशन है जिसमे गोल्ड, कुंदन, पोलकी डायमंड और कलर ज्वेलरी का बहुत अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेगा. कोहिनूर ब्राइडल एडिट 20 से 27 अक्टूबर तक हमारे भट्ट जी की बाड़ी स्थित शोरूम पर चलेगी.
उदयपुर में वेडिंग सीजन के बारे में बताएं, ज्वेलरी सेगमेंट को लेकर ?
उदयपुर का वेडिंग सीजन उदयपुर में एक अच्छा सेगमेंट है, नवरात्री से इसमें शॉपिंग शुरू होती है, फरवरी तक इसमें अच्छा उठाव रहता है. उदयपुर क्यूंकि एक उभरता हुआ मार्केट है तो उदयपुर के आसपास के शहरों के लोग भी यहीं आकर शॉपिंग करते है.
ग्राहकों को बताएं कि कौन सी ज्वेलरी का इस सीजन में ट्रेंड है ?
इस बार सबसे ज्यादा ट्रेंड में टेंज़ानाइट जेमस्टोन डायमंड ज्वेलरी है क्यूंकि यह अपनी तरह की ख़ास ज्वेलरीहै, इसके अलावा ओपन सेटिंग पोलकी जेव्लेरी की अंदर मॉडर्न वियर जेवेलरी, इसका काफी अच्छा रेस्पोंस है.
और क्या क्या लाना वाले है प्रतीक ज्वेलर्स ?
कोशिश रहेगी कि हर सीजन हम अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया, बेहतर और किफायती प्रोडक्ट तैयार करें. प्रतीक ज्वेलर्स इस भरोसे और विश्वास को बनाये रखने में तत्पर और अग्रणी रहेगा.
धन्यवाद एवं आभार.
{ प्रमोटेड कंटेंट }