हवाला कारोबारी से 71.66 लाख रूपये जब्त
धानमंडी थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, थाना क्षेत्र के एक हवाला कारोबारी से 71.66 लाख रूपये जब्त किये गए है.
थानाधिकारी सुबोध जांगिड ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव व आचार संहिता के मध्यनजर अवैध रूपयों को ईधर से उधर ले जाने के अवैध करोबार के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियानके के तहत डीएसटी के साथ यह कार्यवाही की गई
जिसमे धानमण्डी क्षैत्र के मीनापाडा में हवाला कारोबारी ईश्वर भाई पिता मिट्ठा भाई निवासी गांव कंथरवी, तालुका उंजा, थाना उनावा, जिला मेहसाणा, गुजरात हाल मीनापाडा थाना धानमण्डी जिला उदयपुर से बाद पुछताछ 71,66,950 रूपये जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सुचित कर दिया है।
टीम सदस्यः- सुबोध जांगिड थानाधिकारी थाना धानमण्डी, बिहारीलाल स.उ.नि.,धानमंडी थाना से हेड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल कैलाश सैन, रामप्रताप, मोहनसिंह. डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल योगेष कुमार, विक्रमसिंह, मनमोहन सिंह, हितेन्द्र, कांस्टेबल अनिल पूनिया,रविन्द्रसिंह, उपेन्द्रसिंह,रामनिवास, करतारसिंह