धानमंडी में नकली घी के धंधे का भंडाफोड़, दुकानदार गिरफ्तार
धानमण्डी थाना एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के तेल बाजार में चल रहे नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ कर एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी सुबोध जांगिड ने बताया कि अनिल वनस्पति की दूकान पर छापा मार 4 डिब्बे नकली घी मय नकली घी बनाने के उपकरण जब्त कर, अभियुक्त मोहित बन्दवाल को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि मोहित की अनिल वनस्पति के नाम से धानमंडी में दूकान है, आसूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दुकान पार दबिश दी, जांच करने 4 डिब्बे नकली घी व नकली घी बनाने के उपकरण मिले जिन्हें जब्त कर अभियुक्त मोहित बंदवाल को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया. मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।