2 अवैध पिस्टल, तीन कारतूस के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. धानमंडी थाना पुलिस एवं डीएसटी ने कार्यवाही करते हुए 2 अवैध पिस्टल, 3 कारतूस जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. थानाधिकारी सुभाष जांगिड़ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध हथियार व मादक पदार्थो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और चांदमल सिंगारिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में थाना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 अवैध पिस्टल, तीन कारतूस व तीन चाकू बरामद कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले ने आरोपी बड़गांव गायत्री नगर निवासी रोहिताष्व उर्फ रोहित श्रीमाली से दो पिस्टल जब्त की गई थी। दौराने अनुसंधान गिरफ्तारी के बाद रोहित श्रीमाली द्वारा
धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की सुचना दी जिस पर मुताबिक सुचना के वांछित आरोपी यषपालसिंह राठोड की तलाश की जो एनएच 76 सुखेर के वहां पर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिला जिसकी तलाशी ली गई, तो अभियुक्त यशपालसिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व तीन कारतूस, आरोपी मनोज सालवी व कैलाष प्रजापत के कब्जे से एक एक लोहे का चाकू जब्त किया गया। उसके बाद दौराने अनुसंधान आरोपी यषपालसिंह राठोड द्वारा धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की सुचना दी जिस पर मुताबिक सुचना के आरोपी रोहितसिंह राठोड की तलाश की जो नया खेडा के वहां पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिला जिसकी तलाशी ली गई, तो आरोपी रोहितसिंह राठोड के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व आरोपी आकाश बंजारा के कब्जे से एक लोहे का चाकू जब्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी रोहिताष्व उर्फ रोहित श्रीमाली को
हेमन्त उर्फ सर्किट से रंजिशवश जान का खतरा होने से उक्त हथियार गमेरसिंह उर्फ जॉन से मंगवाये थे, गिरफ्तार आरोपी यशपालसिंह, मनोज सालवी, कैलाष प्रजापत, रोहितसिंह व आकाष बंजारा से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
टीम: सुबोध जांगिड थानाधिकारी धानमंडी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल कैलाश सेन, रामप्रताप (धानमंडी थाना), डीएसटी से हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, विक्रम सिंह, मन मोहन सिंह, हितेंद्र, अनिल पुनिया, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, राम निवास