राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता‌ में उदयपुर की बालिका बनी चैंपियन

 राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता‌ में उदयपुर की बालिका बनी चैंपियन

उदयपुर. शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय स्कूली अंडर 14 बालक- बालिका शतरंज प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण के साथ समापन कार्यक्रम विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथि -स्वागत एवं परिचय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के.बी खटोड़ ने प्रस्तुत किया। समापन  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतींद्र पोरवाल, उपखंड अधिकारी एवं उप मजिस्ट्रेट उपखंड ऋषभदेव, 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश भाणावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रभंजना गोगाना अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक उदयपुर, चीफ आर्बिटर नरेंद्र श्रीमाली, ज़िला शतरंज संघ सचिव इंद्र कुमार प्रजापत, 

ज़िला शतरंज संघ कोषाध्यक्ष रोहित लोढ़ा, इमरान सोलंकी, शिवकुमार व्यास, अरुण जोशी, बलवीर सिंह, के.बी खटोड़, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, प्रिंसिपल विजय श्री थे। अतिथियों का स्वागत पगड़ी, उपरणा एवं मोमेंटो के द्वारा हुआ। 

पांच दिवसीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शतरंज के खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रस्तुति देकर सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के 48 जिलों से 449 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। 

प्रतियोगिता में 22 फीडे रेटेड प्रतिभागी जिसमें 17 बालकों एवं 5 बालिकाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम को संपन्न करने में सहयोगी राजस्थान सरकार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से नियुक्त शिक्षक, प्रतियोगिता समिति सदस्य, निर्णायक, दल प्रभारी, 

ब्लॉक शिक्षा कार्यालय राजकीय कर्मचारी, शारीरिक शिक्षक, प्रधानाचार्यगण एवं विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव के स्टाफ कर्मचारी, आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव का विशेष सहयोग रहा।  प्रतियोगिता प्रभारी राजेंद्र परिहार ने बताया की इस प्रतियोगिता 

में व्यक्तिगत एवं दल के अनुसार विद्यार्थियों ने भाग लिया। आठ चक्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में दल के अनुसार बालक वर्ग में प्रथम जयपुर शहर, द्वितीय भीलवाड़ा जिला एवं तृतीय उदयपुर जिला रहा। बालिका वर्ग में प्रथम उदयपुर जिला, द्वितीय भीलवाड़ा जिला एवं तृतीय जयपुर शहर रहा।

व्यक्तिगत प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रथम जयपुर की भव्य गुप्ता, द्वितीय रुद्र दमन मेड़तिया तृतीय सिध्दांत चतुर्वेदी, चतुर्थ स्थान पर भीलवाड़ा से अक्षत कुमार लखारा एवं पांचवें स्थान पर अलौकिक माहेश्वरी और छठे स्थान पर चित्तौड़गढ़ से प्रत्यूष भट्टाचार्य रहे। 

इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम भीलवाड़ा से नंदिनी पुरोहित, द्वितीय जयपुर से श्रेष्ठी जैन, तृतीय उदयपुर से अदविका सरीपुरिया एवं चतुर्थ स्थान पर तमन्ना गुप्ता, पांचवें स्थान पर अजमेर से खुशनिका गुर्जर और छठे स्थान पर उदयपुर से विहाना कोठारी रही। 

इसके बाद पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। एवं दल प्रभारी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उद्बोधन में उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल ने सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी, साथ ही इस सफल आयोजन को करवाने में सहयोग करने वाले आयोजन समिति, निर्णायक एवं आयोजक विद्यालय 

को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीशचंद्र जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने पूरी तल्लीनता एवं अनुशासन के साथ खेल खेलकर एक श्रेष्ठ खिलाड़ी होने की मिशाल पेश की। खेल से विद्यार्थियों में टीमवर्क, 

भाईचारा एवं सौहार्द के भाव का जागरण होता है। मिल प्रबंधन से के. बी. खटोड़ सभी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया एवं कुशल प्रबंधन हेतु सभी आर्बिटर  

एवं आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। बीकानेर से अरुण जोशी ने एल एन जे बाबूजी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के सपनों को साकार करने हेतु तत्पर  एल एन जे ग्रुप की अनवरत यात्रा एवं श्रेष्ठ आयोजन के लिए संपूर्ण टीम को बधाई दी।

Related post