लेकसिटी की कियाना परिहार ने जीता भारत के लिए रजत पदक

 लेकसिटी की कियाना परिहार ने जीता भारत के लिए रजत पदक

उदयपुर | यूएई में चल रही एशियाई युवा शतरंज प्रतियोगिता के रैपिड मुकाबले में लेकसिटी की होनहार शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार ने रजत पदक पर कब्जा जमाया.

मुख्य संरक्षक के इन लेक सिटी के तुषार मेहता ने बताया कि कियाना एक शतरंज प्रतिभा हैं, जिन्होंने अल-इन यू.ए.ई में आयोजित एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया। और 6/7 स्कोर किया और रैपिड टूर्नामेंट अंडर -8 गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

चेस इन लेकसिटी के सचिव व शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि चैम्पियनशिप में 21 देशों के 18 वर्ष से कम उम्र के 600 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। कियाना ने यूएई, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, वियतनाम, कजाकिस्तान और भारत के खिलाडी को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अगला टूर्नामेंट गुरुवार को क्लासिकल प्रारूप में शुरू होगा, और 21 दिसंबर तक चलेगा.

तुषार मेहता और राजीव भारद्वाज ने बधाई दी और आशा व्यक्त की कि कियाना शेष प्रारूपों में भी भारत देश के लिए पदक प्राप्त करेगी ।

Related post