शतरंज: लेकसिटी की कियाना बनी अपराजित विजेता
बूंदी जिला शतरंज संघ की मेजबानी में राजस्थान राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान राज्य अण्डर 13 शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी की 9 वर्षीया कियाना परिहार अपराजित रहते हुए बालिका वर्ग में विजेता बनी।
चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि 17 से 19 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में कियाना ने सात चक्र प्रसाद 6.5 अंक बनाकर विजेता की ट्रॉफी हासिल करी और हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 13 प्रतियोगिता 4 से 10 दिसंबर में हिस्सा लेगी जिसके लिए चयनित हुई है इसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जेनिल परमार व मिताश साहू अपना दम दिखाते हुए क्रमशः 16वा व 22वा स्थान हासिल किया.
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया इस अवसर पर राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज के कार्यकारिणी सदस्य शतरंज प्रशिक्षक व विकास साहू व कुशाल पटेल व समस्त लेकसिटी के सदस्यों व पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई