1 अवैध पिस्टल और 4 कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को अवैध पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि टीम को मुखबीर द्वारा जानकारी मिली कि एक संदिग्ध दक्षिण विस्तार योजना क्षैत्र के पास सड़क किनारे खड़ा हुआ है, पुलिस टीम ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पकड कर तलाशी ली तो उसके पास एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की पहचान गुलाम नबी उर्फ गोलु निवासी खेरादीवाडा हाल वर्मा काॅलोनी सविना हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पिस्टल खरीदने व अपने पास किस कारण से रखी हुई थी उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त गुलाम नबी उर्फ गोलु के विरूद्व पूर्व में आम्र्स एक्ट, मारपीट व पर्यटन अधिनियम में कुल 3 प्रकरण दर्ज है।
थानाधिकारी राव अजय सिंह, धमेन्द्र सिंह बाघेला उ.नि. (विशेष योगदान), कांस्टेबल दिनेश सिंह (विशेष योगदान),भगवती लाल (विशेष योगदान), हरी सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल