सतीश डांगी ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक

 सतीश डांगी ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक

जम्मू में चल रही 67th अंडर 14 राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के खेलो इंडिया जुडो अकादमी, खेल गाँव के खिलाड़ी सतीश डांगी ने 45 किग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

सतीश ने पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, और शिशु भारती के खिलाड़ियों को हराकर सफलता हासिल की । सतीश अपना प्रशिक्षण खेलो इंडिया कोच चाहत जैन के सानिध्य में ही करता है । जिला जुडो कोच डॉ. हिमांशु राजोरा ने बताया कि इस उपलब्धि से जिले भर के सारे जुडो खिलाड़ियों में उत्साह हैं। ज़िला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन ललित सिंह झाला ने प्रशिक्षक और खिलाड़ी को बधाई दी.

खेलो इंडिया जुडो अकादमी केंद्र सरकार द्वारा मनोनीत है और इसका संचालन उदयपुर में इसी साल से हुआ है। सतीश को स्वर्णिम सफलता स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में मिली और अब 22 नवंबर से 26 नवंबर तक नोएडा में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में इसी खेलों इंडिया अकैडमी, खेल गाँव के रिदम डांगी 40kg, नेहिल पोरवल 60kg, वैदांश टाँक 66kg अपने अपने भार वर्ग में हिस्सा लेगे और ये सभी खिलाड़ी खेलों इंडिया कोच चाहत जैन के प्रशिक्षु है।

Related post