उदयपुर के युग ने इंटरनेशनल तैराकी में जीता रजत पदक

 उदयपुर के युग ने इंटरनेशनल तैराकी में जीता रजत पदक

हाल ही में दिल्ली में चल रही बिमस्टिक एक्वाटिक तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के युग चैलानी रजत पदक प्राप्त किया है. युग की इस उपलब्धि पर खेलगांव उदयपुर में हर्षोल्लास का माहौल है. इंटरनेशनल तैराकी की पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए युग ने शुभारम्भ पदक के साथ किया।

तैराकी प्रशिक्षक डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि यह पहला मौका है जब उदयपुर के तैराक द्वारा इन्टरनेशनल तैराकी में व्यक्तिगत पदक मिला है।

पालीवाल ने बताया कि युग चैलानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2ः36.63 का समय देते हुए रजत पदक प्राप्त किया। डाॅ महेश पालीवाल ने बताया कि अब युग से आगे बहुत आशाए है एवं मुझे पूर्ण विश्वास है की वह अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना एवं भारत का नाम तैराकी में आगे ले जाऐंगे।

इससे पूर्व भी युग द्वारा अभी हाॅल ही में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन, राष्ट्रीय स्कूली तैराकी चैम्पियन एवं खेलो इण्डिया में चैम्पियनशिप हासिल की इसके अतिरिक्त भी कई प्रतियोगिताए जीती है।

इस जबरदस्त उपलब्धि पर ललित सिंह झाला खेल अधिकारी खेलगांव, सेंट एन्थनी प्राचार्य विलियम डिसूजा, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य, अजित जैन जिला खेल अधिकारी एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के सहायक तैराकी प्रशिक्षक मनोज सनाढ्य, जुडो प्रशिक्षक हिमांशु, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह, योगा प्रशिक्षक रीना पुरोहित, स्केटींग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह, टेनिस प्रशिक्षक खेमराज, बास्केटबाॅल प्रशिक्षक उषा आचरज, शुटींग प्रशिक्षक आकांशा, क्रिकेट प्रशिक्षक शाहरूख एवं हर्ष तलेसरा एवं दशरत सिंह ने युग चैलानी एवं उनके तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल को बधाई दी।

Related post