डाॅ. महेष पालीवाल बने जिला खेल अधिकारी एवं सदस्य सचिव महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी

 डाॅ. महेष पालीवाल बने जिला खेल अधिकारी एवं सदस्य सचिव महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी

सचिव, राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद जयपुर के आदेषानुसार दिनांक 31.07.2024 को डाॅ महेष पालीवाल ने जिला खेल अधिकारी एवं सदस्य सचिव महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी उदयपुर का कार्यभार संभाला।

जिला खेल अधिकारी अजित कुमार जै के सेवानिवृति होने के बाद क्रीडा परिशद द्वारा उदयपुर के सिनियर महेष पालीवाल को इस पद पर नियुक्ति प्राप्त हुई। पदग्रहण करने के साथ ही जिला खेल विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न खेलों के कोच ने उन्हे बधाईयाॅ दी इस मौके पर उन्होने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की।

उन्होने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता खिलाडीयों को आगे बढाने की होगी। मेवाड के प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन उन्हे सही समय पर सही ट्रेनिंग नहीं मिलने से खिलाडी आगे नही बढ पाते है लेकिन अब कोषिष की जाएगी कि सभी खेलों के खिलाउियों की प्रतिभाओं पहचाने के बाद उनको आगे बढाया जाये।

इस मौके पर सुधी बक्षी जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष, हेमराज सचिव जिला ओलम्पिक संघ, पूर्व जिला खेल अधिकारी ललीत सिंह झाला, विक्रम सिंह चंदेला, के.जी मुण्दडा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, देवेन्द्र जावलिया भाजपा नेता, मुरलीघर सोनी समाज सेवी, डाॅ भीमराज पटेल सचिव मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, डाॅ हेमराज चौधरी खेल समन्वयक आट्र्स काॅलेज, मुकेष बार्बर डिप्टी रजिस्ट्रार, हितेश शर्मा व्यवसायी, डाॅ दीपेन्द्र सिंह चैहान समन्वयक योग केन्द्र मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, नरजी अन्तराश्ट्रीय वाॅलीबाल खिलाडी, डाॅ दिपक व्यास एडवोकेट सहित कई खेल पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।

साथ ही महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी उदयपुर में डाॅ महेष पालीवाल द्वारा सदस्य सचिव पद पर कार्यग्रहण करनेएवं अजीत कुमार जैन खेल अधिकारी एवं दिलीप भण्डारी क्रिकेट प्रषिक्षक के सेवानिवृत पर सभी खेल प्रषिक्षक महाराणा प्रताप खेलगांव सोसयटी खेमराज गमेती टेनिस, उशा आचरज बाॅस्केटबाल, जितेन्द्र सिंह भाटी स्केटींग, आकांषा कानावत शुटींग, शाहरूख खान क्रिकेट, मनोज सनाढ्य तरणताल, भुपेन्द्र सिंह जीम प्रषिक्षक, दिनेष मेनारिया स्क्वैष, रिना पुरोहित योगा इत्यादि द्वारा आयोजन को सफल बनाया गया एवं सभी उपस्थित रहे।

Related post